योगासन स्पोर्ट्स एसो. का तृतीय योगासन प्रति. 19-20 को सरकार योगा अकादमी के सिल्वर जुबली समारोह में विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं योगासन भारत की ओर से 19 एवं 20 अगस्त, 2023 को पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में किया जाएगा. प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक काशीडीह दुर्गा मंदिर में हुई, आयोजन से संबंधित कई निर्णय लिए गए. उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम की सूचना जिला खेल पदाधिकारी को भी दी गई.
ज्ञात हो कि योग संस्था सरकार योगा अकादमी, जमशेदपुर का सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरे होने पर उक्त प्रतियोगिता को प्रायोजित किया गया है. अकादमी के संस्थापक, निदेशक एवं पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अंशु सरकार ने बताया कि 20 अगस्त, 2023 को साकची रविन्द्र भवन में आयोजित होनेवाले ग्रैंड सिल्वर जुबिली समारोह में योगासन प्रति. के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. बैठक में अंशु सरकार के अलावा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, उपाध्यक्ष रविशंकर नेवार, जिला सचिव मलय कुमार डे, कोषाध्यक्ष ललिता शर्मा, कार्यक्रम आयोजन प्रमुख प्रज्ञा पारोमिता, लक्ष्मी साहू, अजय वर्मा, शुभम कुमार, गौरी कर, विनीता, इराक्षी श्यामल, सुषमा वर्मा, शर्मिष्ठा रॉय, शिखा शर्मा, रानी सिंह, प्रेमलता, शम्पा डे, किरण झा आदि सदस्य उपस्थित रहे.