FeaturedJamshedpurJharkhand

योगाभ्यास निरोग रहने का मूलमंत्र- पीयूष सिन्हा,एसडीओ , सिविल डिफेंस द्वारा समाहरणालय परिसर में योग शिविर आयोजित

जमशेदपुर । अंतररार्ष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम सह उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर पीयूष सिन्हा की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर में योगाभ्यास किया गया. समाहरणालय परिसर में योगाचार्य प्रणव नाहा, डिप्टी पोस्ट वार्डेन, नागरिक सुरक्षा, जमशेदपुर के द्वारा योग दिवस के अवसर पर योगासन करने का नियम बताया गया. इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम ने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने तथा अन्य को भी प्रेरित करने के लिए कहा. उन्होने कहा कि योगाभ्यास करने से शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। अनुमंडलाधिकारी द्वारा मादक पदार्थों के उपयोग पर रोकथाम तथा होने वाले संभावित नुकसान से आम लोगों को जागरूक करने के लिए चौक- चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम जागरुकता लाने का निर्देश दिया.
अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिन्हा ने सिविल डिफेंस से जुड़े सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यों में विविधता लाएं, आकस्मिक परिस्थितियों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर की भूमिका काफी अहम होती है, कई मौकों पर हमने देखा है कि प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर विकट परिस्थतियों में राहत बचाव के अभियान में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आने वाली बरसात के मौसम को देखते हुए बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें. नदी के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को जरूरी एहतियात बरतने के उपाय बतायें, बाढ़ जैसी स्थिति में क्या करना चाहिए इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता लायें. योग दिवस पर आयोजित शिविर में नागरिक सुरक्षा के सभी वार्डेन सेवा के सदस्यों तथा चीफ वार्डेन शकील अनवर खान, डिविजनल वार्डेन के के सिन्हा , डिप्टी डिविजनल वार्डेन मे अरुण कुमार, दया शंकर मिश्रा एवम बलवंत सिंह , पोस्ट वार्डेन, स्वंय सेवक तथा सिविल डिफेंस के पदाधिकारी में सुरेश प्रसाद प्रधान लिपिक सह लेखापाल, प्रशांत कुमार तिर्की समेत कुल 56 व्यक्तियों ने इस योग शिविर में भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button