FeaturedJamshedpurJharkhand

वरीय पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने पर्यटना स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

जिलेवासियों से पर्यटन स्थल/सार्वजनिक स्थान आदि पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, गंदगी नहीं फैलाने की अपील

जमशेदपुर: पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत समाहरणालय परिसर से वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी मौजूद रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए इस उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उन्होने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ना सिर्फ पर्यटन स्थल बल्कि किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। प्लास्टिक के उपयोग करने से पर्यावरण दूषित होता है। साथ ही, आस–पास गंदगी नहीं फैलाने की बात कहीं । उप विकास आयुक्त ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हमारा पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ बना रहे इसके लिए अपने स्तर से भी प्रयास करें। पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान का हिस्सा सभी जिलेवासी बनें। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल ने कहा कि जितने भी पर्यटन स्थल जिले में हैं, वह जिले की धरोहर है। इसे साफ – सुथरा और पॉलिथिन मुक्त रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होने सार्वजनिक स्थल तथा अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र को भी साफ-स्वच्छ रखने की अपील लोगों से की। जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय स्तर पर पेंटिग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। दुकानदारों को अपने प्रतिषठान के परिसर को साफ-स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता लाने के उद्देश्य से प्रखंडों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Related Articles

Back to top button