FeaturedJamshedpurJharkhand

यूसीएल बांदुहुडाँग माइंस के विस्थापित परिवारों से पिछले 11 जून से गेट पर धरना प्रदर्शन जारी

जमशेदपुर। यूसिल तुरामडीह माइंस इकाई के बांदुहुड़ांग माइंस के विस्थापित परिवार 11 जून से बांदुहुड़ांग ओपन कास्ट माइंस के वजन कांटा गेट के समक्ष पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं। मांगे नहीं माने जाने तक विस्थापितों ने आन्दोलन जारी रखने की घोषणा की है।

गेट जाम कर धरना देने के कारण बांदुहुड़ांग माइंस से अयस्क ढुलाई का काम ठप हो गया है। विरोध में बांदुहुड़ांग केरवा डुंगरी विस्थापित व प्रभावित परिवार संयुक्त समिति शामिल है। इस दौरान संयुक्त समिति की नयी अध्यक्ष रूकमनी हो ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यूसिल प्रबंधन ने धरना व जाम स्थल पर पानी व बिजली काट दी है. इससे वहां पर बैठे वृद्ध, महिला-पुरुष व बच्चे पानी के लिए तरस रहे हैं। पांच किलोमीटर दूर से बोतलों में पानी भरकर विस्थापित परिवार प्यास बुझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूसिल प्रबंधन विस्थापितों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है। इधर, एसडीओ और सीओ धरना स्थल पर पहुंचे और विस्थापितों से वार्ता की। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रबंधन से बात कर इसका समाधान निकला जायेगा। मौके पर काफी संख्या में विस्थापित परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button