FeaturedJamshedpurJharkhand
यूनाइटेड क्लब में बोनस समझौता संपन्न
जमशेदपुर। मंगलवार को यूनाइटेड क्लब जमशेदपुर प्रबंधन और कैंटीन, होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने बोनस समझौता पर हस्ताक्षर कर दिया. यूनाइटेड क्लब के कर्मचारियों को 15 फीसदी बोनस दिए जाने पर सहमति बनी. बोनस की अधिकतम राशि 37,960 रु और न्यूनतम राशि 20,446 रुपए होगी. प्रबंधन की ओर से जहां यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने समझौते पर हस्ताक्षर किया. इसके अलावा बी के डिंडा, ददन सिंह, गुरुदेव सिंह थे समझौते के तहत 10 अक्टूबर तक बोनस राशि कर्मचारियों के खाते में चली जाएगी. बोनस समझौते के अनुसार 10 फीसदी त्योहार बोनस के तौर पर पांच फीसदी एक्सग्रेसिया के तौर पर दिए जाएंगे।