FeaturedJamshedpurJharkhand

युवा के 16 दिवसीय अभियान “मुझे नहीं, मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो” का हुआ आगाज

जमशेदपुर । सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन युवा की ओर से दिनांक 25.11.2022 को 16 दिवसीय अभियान “हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज” मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो का उद्दघाटन पोटका क्षेत्र के पोटका प्रखंड के सभागार में हुआ। यह अभियान 25 नवंबर से 10 दिसबंर तक चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला हिंसा को रोकना है। आज के कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि किशन गुप्ता, जिला परिषद – सोनामुनि सरदार, मुखिया संघ की अध्यक्ष – पानो सरदार, विकलांग मंच के सचिव- नरेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य – उर्मिला सरदार और युवा की एक्टिव और विकलांग किशोरी – निरोला सरदार ,बोकारो की तबस्सुम परवीनअतिथि के रूप में उपस्थित थे। विभिन्न पंचायत की मुखिया, वार्ड सदस्य , SHG की महिलाएं और किशोरियां शामिल थी। सभी का स्वागत कर 16 दिवसीय अभियान के बारे में बताया गया। किशोरियों द्वारा अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। 16 दिवसीय अभियान का उद्दघाटन अतिथियों ने पौधा में पानी डाल कर किया । आसमान में गुब्बारा उड़ा कर 16 दिवसीय अभियान के संदेश को उड़ाया। युवा संस्था की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने स्वागत समारोह की अगुवाई कर बताया कि महिला उत्पीड़न 25 नवंबर को मनाया जाता है। साथ ही साथ 16 दिवसीय अभियान के उद्देश्य को भी बताया महिला हिंसा को रोकने के लिए 16 दिनों तक लगातार अभियान चलाया जाता है। कई वर्षों पहले महिला हिंसा के विरुद्ध अपने आवाज को बुलंद करने के लिए यह अभियान चलाया जाता है। कुछ लोगों का कहना था कि महिला का कार्यक्रम है तो महिलाएं ही जानी चाहिए ऐसा जरूरी नहीं है महिला की बातें पुरुष के साथ, विकलांग साथी अन्य लोग भी बोलेंगे क्योंकि यह महिला की बात है। महिला हिंसा के विरुद्ध दुनिया भर में सभी संस्थाएं काम कर रही है और इस बार पंचायत के मुखिया को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई है। हमारा समाज पितृसतात्मक समाज है। देश भर में महिलाओं के ऊपर विभिन्न तरह की हिंसा होती है यह हिंसा घर से लेकर चौराहे तक होती है। जन्म से लेकर मृत्यु तक उन पर हिंसा का सिलसिला चलते रहता है। अभी के जमाने में नया हिंसा जुड़ा है वो है साइबर क्राइम जिसमें फोन के माध्यम से हिंसा होती है। इसमें हमलोग ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ साथ विकलांग महिलाओं पर हमने फोकस किया है। विकलांग महिलाओं के अधिकारों को सीमित कर दिया गया है। इन्हें भी अन्य लोगों की तरह सजने का प्यार करने का मन होता है, लेकिन लोग इनका मज़ाक उड़ाते है लंगड़ी है किसको दिखाएगी सज कर इत्यादि। सरकार इनके लिए policy बनाती है लेकिन इनके अधिकारों से जुड़ा हुआ नहीं। सिर्फ इनके लिए रैंप बनाने से नहीं होगा। जब तक हमलोग संगठित नहीं होंगे तब तक समाधान नहीं निकलेगा । इसके बाद किशोरियों ने जल्द/जबरन विवाह और डायन प्रथा के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। विधायक प्रतिनिधि किशन गुप्ता ने युवा टीम का आभार व्यक्त किया पोटका के सुदूर क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए और कहा कि पोटका के अन्य के क्षेत्र में भी इस तरह का कार्यक्रम कर जारूकता फैलाये। हिंसा सहना और हिंसा करना दोनों गलत है। इसको रोकने की शुरुआत अपने घर से करनी होगी। इसका विरोध करना सीखिये। अपनी बेटियों की जल्द शादी न करें उन्हें पढ़ाये अपने पैरों पर खड़ा करे। इसीलिए सरकार ने शादी की उम्र सीमा तय की है। आज की उपायुक्त महिला है उनके घर वालों ने उनकी जल्दी शादी नहीं कि पढ़ाई करवाई तभी वो यहाँ है। लड़कियों को घर से बाहर निकलने दीजिए । डायन प्रथा एक अंधविश्वास है इसपे भरोसा न करे। हिंसा को रोके। नारी के बिना परिवार है ही नहीं। जिला परिषद् सोनामुनि सरदार जी ने कहा नारी कभी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहती। उनमें कुछ करने की उम्मीद होती है, इसलिए महिलाओं से अनुरोध है कि पढ़ लिख कर आगे बढ़े। मुखिया संघ की अध्यक्ष श्रीमती पानो सरदार ने कहा कि युवा संस्था पंचायत और ग्रामीण स्तर पर बैठक करके सभी को जागरूक कर रहे है खासकर विकलांग साथी को लेकर जागरूकता फैला रहे है। महिलाओं को आगे बढ़ने के लिये पुरुष साथी के साथ साथ घरवाले और समाज के लोग भी सहयोग करे। युवा किशोरी और पंचायत समिति उर्मिला सरदार ने कहा कि वे आज जो भी है युवा संस्था की वजह से है। पहले मैं कुछ भी नहीं जानती थी लेकिन युवा संस्था के माध्यम से ही सारे विषयों की जानकारी मिली। युवा की एक्टिव और विकलांग किशोरी निरोला सरदार ने कहा कि बेटा – बेटी में भेदभाव न करे। अपनी बेटी को पढ़ाएं आगे बढ़ाएं । आज मैं कार भी चलाना जानती हूं युवा संस्था की वजह से । वर्णाली जी ने विधायक प्रतिनिधि से अनुरोध किया कि गोमियासाई, धोलाडीह और तूड़ी में शराब बंदी करवाये। विकलांग मंच के अध्यक्ष नरेंद्र ने 21 प्रकार की विकलांगता के बारे में बताया। विकलांग साथी के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए RPD ACT 2016 अधिनियम बनाया गया। एक घटना के बारे में बताया गया कि सानग्राम के लड़के ने पोटका की 60 वर्ष की महिला के साथ रेप किया जिसके खिलाफ पुलिस में कारवाई नहीं की गयी। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि वे इस घटना की जांच करवाएंगे और आरोपी को सजा मिलेगी। और उन्होंने कहा की आप 100 नंबर डायल कर अपना रिपोर्ट लिखवा सकती है वहां आपकी रिपोर्ट लिखी जाएगी और न्याय मिलने तक आपको संपर्क किया जाएगा। ज्योति हेम्ब्रम ने सभी का धन्यवाद कर आज के कार्यक्रम का समापन किया।

Related Articles

Back to top button