युवा का प्रखंड स्तरीय इंटरफेस बैठक महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपनी समस्याएं बताने से हिचके नहीं :डा सुकांत
जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं क्रिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम विमेन गेनिंग ग्राउंड के तहत आज प्रखंड स्तरीय इंटरफेस मीटिंग प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और पंचायत की युवा महिलाओं, लड़कियों व विकलांग महिलाओं के बीच की गई। सभी का स्वागत करते हुए प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने विमेन गेनिंग ग्राउंड कार्यक्रम के अब तक के सफर के बारे में जानकारी दी। महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी हर समस्या को लेकर डॉक्टर से खुल कर बात की ।डॉ सुकांत सीट ने भी उन्हें मेनोपॉज, ब्रेस्ट कैंसर, गर्भ समापन, कुपोषण से संबंधित महिलाओं के सवालों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि हर शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में जांच होती है ।यौन प्रजनन स्वास्थ्य समस्या को लेकर । पोटका के एस आई जुगेश सिंह ने लड़कियों महिलाओं से कहा कि हिंसा, भेदभाव को रोकने के लिए युवा पीढ़ी प्रहार करे । स्वयं नेतृत्व ले के घर, परिवार, समाज में बदलाव लाने के लिए अपनी भागीदारी को मजबूत करे ।आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते जाए ।अपनी भूमिका निभाते रहे। जब भी जरूरत पड़े पुलिस से बिना डरे सहयोग ले । इस महीने से थाना में महिला पुलिस की नियुक्ति की गई है । निःसंकोच थाना में आकर अपनी समस्याओं को बताए। हिंसा को जड़ से हटाने का प्रयास मिलकर संगठित होकर करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सदस्य चांदमनी संवैयां, चंद्रकला मुंडा, रीला सरदार, अवंती सरदार ने सहयोग किया।