ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सौरभ अग्रवाल







चक्रधरपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल को युवा कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । गुरूवार को इससे संबंधित मनोनय पत्र भी प्रदेश अध्यक्ष अभीजित राज ने जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि सौरभ अग्रवाल प्रदेश महासचिव रहते हुए संगठन को मजबूत करने के बेहतरीन कार्य किए उन्हें कई अलग-अलग जिलों के प्रभारी व सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिली थी जहां संगठन कमजोर था वहां उन्होंने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया और 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें सिंहभूम लोकसभा का कॉर्डिनेटर बनाया गया था। लोकसभा कॉर्डिनेटर व चक्रधरपुर विधानसभा के प्रभारी के रूप में सौरभ ने बेहतर टीम संयोजन कर महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी को सांसद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।अब उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ ही दिनों पहले युवा कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा रांची ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है।सौरभ अग्रवाल ने अब तख प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए हर जिम्मेदारी को ईमानदारी व सफलतापूर्वक निभाया है ।अब प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर उन्हें उनके काम का ईनाम मिला है।
सौरभ अग्रवाल ने प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अभीजित राज, प्रदेश प्रभारी इशिता सेढा का आभार जताया है और कहा कि युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत करना हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी ।सौरभ अग्रवाल ने युवाओं से भी आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के शिक्षित और जागरूक युवाओं को राजनीति करने के अवसर प्रदान करती है इसलिए अब संगठन में शिक्षित और जागरूक युवाओं को अपने कंधों पर संगठन और राजनीति की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है ताकि वह समाज और राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Related Articles

Back to top button