युवाओं ने थामा आजसू का दामन, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने किया स्वागत
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240228-WA0030-780x470.jpg)
सरायकेला। बुधवार को चांडिल के चिलगु स्थित आजसू प्रधान कार्यालय में कई युवाओं ने सदस्यता ग्रहण किया, जिनका आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने स्वागत किया एवं सदस्यता दिलाई। आदित्यपुर के आयुष मल्लिक के नेतृत्व में युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में अभिषेक भट्ट, आयुष कुमार, रोहित सिन्हा, रितिक कुमार, जयंत कुमार, अनुराग कुमार, अभिषेक सिंह, सौरभ, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार, अंशु, शौनिक कुमार आदि युवा शामिल हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि युवाओं के हित और अधिकारों के लिए आजसु का आंदोलन जारी है। निश्चित तौर पर आजसू के विचारों से राज्य के युवा प्रभावित हो रहे हैं और आजसू के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में लगातार युवा आजसू के विचारों को समर्थन कर रहे हैं और सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इससे संगठन को मजबूती मिल रही हैं।