FeaturedJamshedpurJharkhand

युवकों का जत्था सड़क मार्ग से हुआ हेमकुंट साहिब रवाना

जमशेदपुर । 15 यूवकों का दल सड़क मार्ग से श्री हेमकुंट साहिब तीर्थयात्रा के लिए बुधवार को रवाना हुआ। चार पहिया वाहनों पर सवार खालसा सेवा दल के सदस्य 31 मई को वापस लौटेंगे।
खालसा सेवा दल के सदस्य अमरपाल सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब के अलावा उनका दल पौंटा साहिब और अन्य गुरुद्वारों के भी दर्शन करेगा। मनप्रीत सिंह मन्नी, अमरपाल सिंह, सन्नी सिंह बरियार, हरप्रीत सिंह अमन, गुरविंदर सिंह काकु, जसकरण सिंह रंधावा, उपकार सिंह बंटू, सतपाल सिंह राजू, बलदीप सिंह लाम्बा, जसपाल सिंह, राहुल बुद्धराजा सोनू, नरेंद्रपाल सिंह मारवाह, समरजीत सिंह मारवाह एवं राजवीर सिंह मारवाह तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने वाले दल में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button