यामुना का सीना चीर कर बेखौफ तरीके से हो रहा बालू का अवैध खनन
पुलिस कप्तान के मकसद पर पुलिस चौकी नही उतर सकी खरी
नेहा तिवारी
प्रयागराज-यामुना नदी का सीनाचीर कर बालू का अवैध खनन का रिस्ता कौशांबी से पुराना है।बालू के खनन मे कयी बार यामुना तराई क्षेत्र खून से लाल हो चुका है।कौशांबी इलाहाबाद के बालू माफियाओ के साथ साथ अब तो राजस्थान, पंजाब हरियाणा के बालू माफायाओ ने भी काली कमाई मे दखल दे दिया है ।बालू माफियाओ मे मोटी रकम मिलने के चलते आधिकारियो ने उनके सामने घुटने टेक दिए है।बेखौफ तरीके से यामुना का सीना चीर कर माफियाओ के व्दारा बालू का अवैध खनन हो रहा है ।
पिपरी थाना क्षेत्र के यामुना नदी के औधन घाट से नदी के जल के बीच से बालू की निकासी हो रही है।स्थानीय पुलिस सब कुछ आखो से देख रही है लेकिन उसके बाद भी स्थानीय पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी है।औधन घाट मे बालू के अवैध खनन मे रोक लगाने के लिए पूर्व अधिकारियो ने पुलिस चौकी की स्थापना कर उपनिरीक्षक और सिपाहियो की तैनाती की लेकिन पुलिस कप्तान के मकसद पर पूरी पुलिस चौकी खरी नही उतर सकी ।बालू माफियाओ के अवैध कारोबार मे चौकी के उप निरीक्षक और सिपाही केवल धनादोहन कर आला अधिकारियो को गुमराह करने तक सिमित है जिससे बालू का अवैध खनन पर विराम नही लग सका है।