यामुनापार पर्यटन विकास समिति की बैठक संपन्न।बडो़खर मे पर्वतारोहण स्पर्धा का आयोजन 5 दिसम्बर को
नेहा तिवारी
प्रयागराज- यमुनापार पर्यटन विकास समिति के तत्वावधान मे बडोखर स्थित अक्षरधाम प्राथमिक विधालय मे एक बैठक संपन्न हुई , जिसमे विभिन्न सामाजिक सगठनो एंव स्थानीय शिक्षण संस्थानो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक मे पर्यटन विकास, पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक धरोहरो के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए जन चेतना लाने हेतु दिनांक 05 दिसंबर 2021 को पुर्वान्ह 10 बजे कोराव तहसील के बडो़खर ग्राम मे एक पर्वतारोहण स्पर्धा कार्यक्रम आयोजित किये जाने का सर्वसम्माति से निर्णय लिया गया।
बैठक का संचालन कर रहे सुरेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि आयोजित का उद्देश्य यमुनापार मे पर्यटन विकास की असीम सभ्भावनाओ के लिए पहल करना , पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हेतु जन जागरूकता लाना तथा अपनी प्राकृतिक धरोहरो को संरक्षित करने हेतु लोगो को प्रेरित करना है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए यमुनापार विकास समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगो के विचार, सुझाव , सहयोग व निर्णय की प्रशशा करते हुए आयोजन मे सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा के साथ आयोजन को सफल बनाने की अपील किया।
बैठक मे सतीस केशरी ,सुरेन्द्र ,राजेश ,जंग सिंह बहादुर, आशिफ खान, संजय कुशवाहा,विजय शंकर,सद्दाम खाँ,आशोक मोर्या सहित सुरेश ,संजय,अरूण,आदि पत्रकार भी उपस्थित रहे।