FeaturedUttar pradesh

यातायात व महिला सुरक्षा नियमो के बारे मे इंस्पेक्टर एंव थानाध्यक्ष ने स्कूल के छात्राओ को किया जागरूक

नेहा तिवारी
प्रयागराज। शंकरगढ़ यातायात माह 2021के अंतर्गत माण्डा प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित चौकी प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित चौकी प्रभारी भारतगंज आशीष कुमार राय के साथ थानाक्षेत्र यासीन इंटर कालेज के व थानाध्यक्ष शंकरगढ़ बृजेश सिंह सेंटजोएफ स्कूल लखनपुर के छात्र व छात्राओ तथा शिक्षको को सुरक्षा का पाठ पढा़या । शासन के निर्देश पर नवम्बर का महीने यातायात जागरुकता माह अभियान दृष्टिगत यातायात डीआईजी एस
एस पी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन मे जिला पुलिस व्दारा इनदिनों यातायात नियमो तथा महिलाओ /बालिकाओ की सुरक्षा हेतु नगरक्षेत्र मे विशेष जागरुक अभियान चलाया जा रहा है। इस महाअभियान मे थाना अफसरो ने अपने संबोधन मे कहा कि बिना लाइसेंस डा़इविंग करना कानूनी जुर्म है। यदि कोई चालक को गलत डा़इविंग करते दिखे तो आप तुरन्त पुलिस या उसके परिजनो को बताये ताकि होने वाले दुर्घटना सीटबेल्ट सम्बन्धित यातायात से जुडे़ नियमो को भी छात्राओ को जानकारी दी साथ ही कहा आप लोग नियमो का सतर्कता की जानकारी दे पालन करने हेतु उन्हे प्ररित भी करे। दोनो थानो के प्रभारी निरीक्षक ने मिशन शक्ति के तहत मौजूद छात्राओ को महिला हेल्पलाइन नंबर तथा डेस्क के बारे मे भी बताया गया ।

Related Articles

Back to top button