FeaturedJamshedpurJharkhand

सुलतानगंज के गंगाजल से साकची बाजार शिव मंदिर में हुई सहस्त्रघट जलाभिषेक पूजा

जमशेदपुर। सावन माह के शुभ अवसर पर लगातार दूसरे साल मंगलवार 11 जुलाई को साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव मंदिर में सुलतानगंज से आये हुए गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक पूजा की गयी। इसका आयोजन शिव मंदिर कमिटी के लालचंद अग्रवाल एंव बबलु अग्रवाल द्धारा अपने पिता (स्व. विनोद कुमार अग्रवाल) की याद में किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल होकर गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक किये। मंगलवार सुबह 10 बजे से शिव पूजन तथा दोपहर एक बजे से सुलतानगंज से टैंकर में आये हुए 12 हजार लीटर गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक किया गया। संध्या 5 बजे से भोले बाबा का विशेष श्रृंगार एवं महाआरती की गयी। फूलों की लड़ियों से सजे भोले बाबा का विशेष श्रृंगार श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही थी। इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया गया। मंगलवार को दिन भर ओम नमः शिवाय, जय जय भोलेनाथ, हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर गूंजते रहा। इस दौरान मंदिर के आस-पास का क्षेत्र धार्मिक मय हो गया था। मंदिर में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। पंडित मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में शहर के 21 विदवान पंडितों ने सामूहिक रूप से विधिवत पूजा संपन्न करायी। आयोजकों द्धारा एक लीटर का एक हजार बोतल में गंगाजल भरकर श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क वितरण किया गया। इसके बलावा कई लोग गंगाजल को डबबा और बोतल में भरकर भी ले गये। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अग्रवाल परिवार, साकची शिव मंदिर कमिटी, मंदिर के आस-पास के बाजार के दुकानदारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी उमेश साह, विजय आनन्द मूनका, शंकर सिंघल, मुकेश मित्तल, संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल, गिरधारी खेमका, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पंकज छावछरिया, ललित डांगा, मुरारी लाल अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, मोहित मुनका, विष्णु गोयल, प्रशांत अग्रवाल, सन्नी संघी, आशीष खन्ना आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button