FeaturedJamshedpur

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा समाहरणालय के एनआईसी कक्ष में विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण कार्य की गई समीक्षा

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा समाहरणालय के एनआईसी कक्ष में विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा की गई । उन्होने कहा कि राजस्व संग्रहण कार्यप्रणाली का अहम हिस्सा है, लक्ष्य के अनुरूप सभी विभागीय पदाधिकारी राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करें । विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, घाटशिला और मानगो द्वारा माह अगस्त में लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत लक्ष्य से ज्यादा का राजस्व संग्रहण किया गया है । वहीं सालाना लक्ष्य के विरूद्ध विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा 45%, घाटशिला 39% व मानगो द्वारा 78% राजस्व संग्रहण किया गया है । जिला परिवहन कार्यालय द्वारा भी अगस्त माह में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति है तथा सालाना लक्ष्य़ के विरूद्ध अब तक 39%, वाणिज्य कर विभाग के सभी सर्कल( जमशेदपुर, सिंहभूम, आदित्यपुर, शहरी) में भी अगस्त माह का राजस्व संग्रहण लक्ष्य के अनुरूप रहा है । सालाना लक्ष्य के विरूद्ध एमवीआई जमशेदपुर 15%, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 29%, मानगो नगर निगम 44% व जुगसलाई नगर परिषद 49%, निबंधन कार्यालय 32% तथा जिला कृषि कार्यालय द्वारा 51% राजस्व का संग्रहण किया गया है । समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारी जिनके कार्यालय द्वारा राजस्व संग्रहण अपेक्षा के अनुरूप नहीं है उन्हें राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए ।

Related Articles

Back to top button