FeaturedJamshedpur

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तुलसी भवन में 22 मार्च को तुलसी भवन में

जमशेदपुर;शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास जमशेदपुर महानगर के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तुलसी भवन में 22 मार्च मंगलवार को किया जाएगा। प्रथम सत्र में विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के संचालकों के साथ नई शिक्षा नीति से संबंधित संवाद किया जाएगा ।द्वितीय सत्र में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास महानगर कमेटी के साथ संगठनात्मक बैठक होगी और मुख्य सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर करुणेश कुमार शुक्ला डायरेक्टर एनआईटी, जमशेदपुर और मुख्य वक्ता श्री सुरेश प्रसाद गुप्ता जी न्यासी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास होंगे। विशिष्ट अतिथि श्रीअमरकांत झा प्रदेश संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास होंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा नवाचार से संबंधित प्रस्तुति भी की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा आयाम द्वारा नई शिक्षा नीति पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उसके विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। तैयारी से संबंधित बैठक तैयारी से संबंधित बैठक चित्रकूट भवन में की गई जिसमें मुख्य रुप से डॉ रंजीत प्रसाद डॉ कविता परमार शिव प्रकाश शर्मा श्रीमती मंजू सिंह डॉ अनीता शर्मा डॉक्टर कल्याणी कबीर , श्रीमन त्रिगुन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button