FeaturedJamshedpurJharkhand

कौशल विकास केंद्र में छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है प्रबंधक :- रामचन्द्र सहिस

The manager is playing with the future of the students in the skill development center :- Ramchandra Sahis

जमशेदपुर; आजसू जिला कमिटी के अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त को ज्ञापन दे मानगो कुमरूम बस्ती स्थित दिन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में भारी गडबडी होने तथा छात्र – छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने संबंधी मामलों से अवगत कराया उक्त अवसर पर आजसू प्रधान महासचिव सह पूर्व मंन्त्री रामचन्द्र सहिस ने बताया कि मानगो डिमना सड़क किनारे कुमरूम वस्ती ( बिग बाजार के पीछे स्थित दिन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र के विषय में लगातार शिकायत मिलती है कि वहा काफी अनियमितता बरती जा रही है और प्रबंधन द्वारा अपने मनमाने तरीके से छात्र – छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है नियोजन के नाम पर केन्द्र में प्रशिक्षण दी जाती है एवं परीक्षा ली जाती है तथा उत्तीर्ण हुए लडकियों को बाहर राज्यों के संस्थानों में भेजा जाता है परंतु वंहा के संस्थानों द्वारा पुनः परीक्षा के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है । जिसमें एक छात्रा देवकी महानद को बेंगलुरु भेजा गया और वंहा के संस्थान द्वारा एक किलो वजन कम होने के नाम पर निकाल दिया गया, इसकी जानकारी देने हेतु जब देवकी महानद द्वारा केन्द्र के प्रिंसिपल सुनील सिंह नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को फोन कर सूचना दी गई तो किसी ने उसके फोन को गम्भीरता से नहीं लिया बल्कि उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया गया तब उस लड़की ने अपने माँ को इसकी सूचना दी जब उसकी मां ने इसकी जानकारी लेने हेतु केन्द्र गई तो उसे डांट कर भगा दिया गया , फिर उनकी माँ ने हमारे पार्टी के छात्र नेता हेमंत पाठक को इसकी जानकारी दी और जब हेमंत पाठक इसकी जानकारी लेने केन्द्र गए तो उन्हें और उनके साथ गए कुछ पत्रकार बंधुओं को भी धमकाया गया उसके बाद मेरे पास शिकायत मिलने पर जिला समिति आजसू पार्टी एवं मानगो थाना प्रभारी के हस्तक्षेप एवं दबाव पर देवकी महानद को जमशेदपुर लाया गया ।
सहिस ने उपायुक्त से कहा कि इस तरह की कई गरीब छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से शोषण किया जाता है , कौशल केंद्र में छात्रों को मिलने वाले भोजन में भी खराब गुणवत्ता वाला एवं अ समय पर दिया जाता है ।कौशल केंद्र के अगल बगल स्थानीय लोगो का कहना है कि छात्रावास में रात के अंधेरे में बड़ी बड़ी महंगी गाड़ियों से कई लोग आते है तथा वंहा नाच गान एवं पार्टियां होती है तथा अश्लील गाने बजाय जाते हैं एवं विरोध करने वाले छात्रों के साथ मारपीट की जाती है केंद्र के लड़कियों एवं लड़को का अलग अलग छात्रावास होने के बावजूद लड़कियों के छात्रावास में लड़को को रखा जाता है छात्रों के परिजनों को मिलने नहीं दिया जाता है तथा केंद्र के प्रबन्धक प्रिंसिपल नियोजन पदाधिकारि एवं एक महिला कर्मचारी द्वारा अपनी ऊंची पहुंच एवं पहचान का हवाला देकर परिजनों एवं उनका विरोध करने वाले को धमकी दिया जाता है ।

गम्भीर आरोप है पूरी निष्पक्षता से जांच हो तो कई लोग फसेंगे – कन्हैया सिंह
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पिछले 3 माह का रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कौशल विकास केंद्र में लगे सी सी टी वी फुटेज की जांच की जाए जिससे पता चल सके कि रात के अंधेरे में कौन कौन लोग केंद्र में आते हैं ?
जब लड़कों एवं लड़कियों का छात्रावास अलग अलग है तो लड़कियों के छात्रावास में एक साथ क्यूँ रखा जाता है ? कौशल केंद्र के छात्रों के खाने का मेन्यू क्या है और प्रबंधन द्वारा क्या दिया जाता है तथा खाने की गुणवत्ता की जांच हो..?
पिछले 6 माह मे दूसरे राज्यों में नियोजन द्वारा भेजी गई छात्रावों की स्थिति क्या है और उनके परिजनों को क्या जानकारियां है ?
कुछ माह पूर्व एक छात्रा द्वारा छात्रावास के चार मंजिला से गिरकर मौत हो गई थी वह छात्रा ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई थी अगर हत्या हुई तो किसने की अगर आत्महत्या है तो क्यु किया गया तथा उस मामले में प्रबंधन एवं पुलिस द्वारा क्या करवाई की गई ?
एक समय उसी केंद्र के कई छात्रों का विषाक्त भोजन करने से तबियत खराब हो गई थी उस मामले को प्रबंधन द्वारा दबा दिया गया उसकी भी जांच हो
जब यहां के छात्रों एवं छात्रावों का प्रशिक्षण देकर , परीक्षा लेकर और उत्तीर्ण हुए छात्रों को बाहर राज्यों में नियोजित किया जाता है तो वंहा के संस्थानों द्वारा छात्रावों को पुनः परीक्षा लिया जाता है 1 किलो वजन कम होने , दुबला होने , ऊँचाइ कम होने के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है , कम वेतन में काम है और निकाल दिया जाता है अतः यहां से प्रशिक्षित छात्रों को पुनः परीक्षा ना ली जाए
केंद्र के प्रबन्धक , प्रिंसिपल , नियोजन पदाधिकारी एवं एक महिला कर्मचारी द्वारा हमारे छात्र नेता हेमंत पाठक को उठा लेने , देख लेने और अपने ऊंचे पहुंच की धमकी देने के विरुद्ध उन सभी पर मुक़दमा दर्ज किया जाए ।
कौशल विकास केंद्र की जांच हेतु आपके द्वारा उच्चस्तरीय जांच कमिटी बनाई जाए जिसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारि , पुलिस प्रशासन के पदाधिकारि एवं आजसू पार्टी के पदाधिकारि को रखा जाए जिससे उचित जांच हो सके ।
इन सारे विषयो को गम्भीरता से सुनते हुए उपायुक्त महोदया ने उचित कार्रवाई का आश्वशन दिया ।

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से कमलेश दुबे, चन्द्रेश्वर पांडेय, जुम्मन खान, अप्पू तिवारी, विमल मौर्या, प्रश्नजोत भौमिक, सन्तोष सिंह, हेमन्त पाठक, प्रकाश विश्वकर्मा, मंगल टुडू, दीपक पांडेय, संजय सिंह, अरूप मल्लीक, संजय करुआ,सुधीर सिंह, अभय सिंह हैरी अन्थोनी, ललित सिंह, शेखर सहिस , प्रतीक सराफ, समीर खान, राहुल कुमार, मनोज मुखी, राजेश महतो,बबलू करुआ, जगदीप सिंह, उमाशंकर सिंह, देवाशिस चौधरी, मनोज ठाकुर, राहल राज, शैकेत सरकार समेत अन्य मौजद रहे ।

Related Articles

Back to top button