FeaturedJamshedpurJharkhand
मौसमी दास ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर इसे संरक्षित रखने के लिए शपथ लिया
जमशेदपुर। साबूज बांग्ला ट्रस्ट के अध्यक्ष मौसमी दास ने एसआरके कमलेश के साथ वृक्षारोपण किया
जमशेदपुर (लोको) टाटानगर रेलवे लोको कॉलोनी पेंटेकोस्टल चर्च परिसर में साबूज बांग्ला ट्रस्ट के अध्यक्ष मौसमी दास ने अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के साथ वृक्षारोपण किया। संस्था के अध्यक्ष मौसमी दास ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।।पौधरोपण के मौके पर एसआरके कमलेश ने बताया वर्ष 2022 की थीम ” केवल एक पृथ्वी “यह नीतियों और विकल्पों में परिवर्तनकारी बदलावों का आह्वान करता है, ताकि प्रकृति के साथ स्वच्छ, हरित और टिकाऊ जीवन को सक्षम बनाया जा सके। मौके पर चर्च के पास्टर चंद्रमोहन राजू राव , कैवी मैरी , नलिनी रोजा , एंजल , शुभंकर मॉल इत्यादि उपस्थित थे।