मौलिक अधिकार को लेकर हर नागरिक को गंभीर और जागरूक होने की जरूरत है : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर: मानव अधिकार हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, इसे लेकर हमें गंभीर औऱ जागरूक रहने की जरुरत है। उक्त बातें झारखण्ड मानवाधिकार सम्मलेन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने भुइयाडीह स्थित छाया नगर में आयोजित मानवाधिकार संगठन की एक बैठक में कही। उन्होने कहा कि मानव अधिकार सभी अधिकारों का एक समूह है जो हर व्यक्ति को उसके लिंग, जाति ,पंथ, धर्म ,राष्ट्र ,स्थान या आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना दिया जाना है। जिसके लिए हमें ना सिर्फ सजग रहना है अपितु अपने इन अधिकारों के लिए आवाज भी बुलंद करना है।बैठक मे मानवाधिकार आंदोलन को धार देने के लिए मानवाधिकार संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमे एस एल दास, सलावत महतो, रेणु सिंह,कवीन्द्र पाण्डेय, ऋषि गुप्ता, गुरमुख सिंह, किशोर वर्मा, अनिमा दास, जसवंत सिंह, जगन्नाथ महंती, अभिजीत चंदा, देवाशीष दास को शामिल किया गया है। शीघ्र ही संगठन के का विस्तार करते हुए एक वृहत कमिटि का गठन किया जायेगा। उन्होने कहा कि स्कूल एवं कालेजों मे मानवाधिकार सम्बन्धी गोष्ठीयों का अयोजन करते हुए इसे घर घर तक पहुंचाया जायेगा। कार्यक्रम मे निभा शुक्ला, सरोज देवी, हरिश्चन्द्र सबलोक,कनिका भट्टचार्जी सहित संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।