FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मौलाना अंसार खान मानगो के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मैं बिजली समस्या को लेकर रहते हैं हमेशा तत्पर


जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान वारिस पिया वेलफेयर कमिटी, वारिस कॉलोनी कमेटी के बुलाने पर पहुंचे। कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद आबिद हुसैन और तैयबा मस्जिद के सदर मोहम्मद इसरार खान और कमेटी के लोगों ने बस्ती की समस्याओं से अंसार खान को अवगत कराया। कमेटी के लोगों ने सबसे पहले तैयब मस्जिद के गेट के सामने जो ट्रांसफार्मर लगा हुआ था ट्रांसफार्मर बॉक्स और ट्रांसफर में आग लग गई थी कमेटी के द्वारा बिजली विभाग को इसकी जानकारी दिया गया। बिजली विभाग के द्वारा फोरन इलेक्ट्रीशियन हरीश को भेजा गया। अंसार खान ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से ट्रांसफार्मर के बारे में बात किया। जूनियर इंजीनियर ने अंसार खान को आश्वासन दिया ट्रांसफार्मर को आज ही ठीक करा कर लाइन दे दिया जाएगा।किसी कारणवश अगर ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो उसकी जगह दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। इसके बाद कमेटी ने वारिस कॉलोनी के मेन रोड महल इन से लेकर जाबिर पुल तक रोड को दिखाया, इसके बाद रोड नंबर 1, रोड नंबर 2 ,रोड नंबर 3 का सर्वे कराया और लोगों ने जाम हुए नाले को दिखाया और लोगों ने शिकायत की कहा अगर नाले की सफाई होता है कचरे को बाहर निकाल दिया जाता है और उसको उठाने के लिए कोई नहीं आता। जिसके कारण यही कचरा दोबारा से नाले में चला जाता है। जिससे नाला जाम हो जाता है। दूसरी और बारिश कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटें काफी खराब है। अंसार खान ने कमेटी और बस्ती वासियो को बताया मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा रोड को पास किया गया है। मुझे उम्मीद है इंशाल्लाह बहुत जल्द से जल्द काम कराया जाएगा। आपकी शिकायतों को मंत्री बन्ना गुप्ता एवं मानगो नगर निगम के पदाधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा। आज सर्वे कराने में वारिस पिया वेलफेयर कमिटी के सेक्रेटरी मोहम्मद आबिद हुसैन, कमेटी सदर अरशद हुसैन, तैयबा मस्जिद के सदर मोहम्मद इसरार खान, मुन्ना हुसैन, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद नूर अंसारी, अफरोज खान, मोहम्मद अफजल, दानिश, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आदिल खान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button