FeaturedJamshedpurJharkhand

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पंचायत भ्रमण कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा

जमशेदपुर: चाकुलिया प्रखण्ड अंतर्गत सोनाहातु पंचायत के मालखाम गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति का जायजा लेने वरीय प्रभारी- सह- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल पहुंचे। इस दौरान उन्होने लाभुक सनातन महतो, कुंज महतो, बिमल महतो, कारान माण्डी, लखन सोरेन, बासुदेव टुड्डू, मायसु सोरेन, भादो सोरेन, करून कालिंदी, तरूण कालिंदी आदि के आवास निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद प्रखंड समन्वयक को आवास निर्माण कार्य में उपयोग किए जाने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री देवलाल उरांव, प्रखण्ड समन्वयक एवं पंचायत सचिव सोनाहातु मौजूद रहे।
पंचायत भ्रमण के पश्चात प्रखण्ड सभागार में वरीय प्रभारी- सह- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा समीक्षा बैठक की गयी । बैठक में लक्ष्यानुरूप प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजनाओं की अधतन प्रगति से संबंधित समीक्षा की गयी। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा पदाधिकारी/कर्मियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए ससमय योजनाओं को जल्द पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही कृषि विभाग से संबंधित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के शत प्रतिशत लाभुकों का E-KYC सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया । बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, मनरेगा बीपीओ, सभी जेई, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button