FeaturedJamshedpurJharkhand

मौलाना अंसार खान ने विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी को मांग पत्र सौपा

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के बस्ती वासियों का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड बिजली वितरण निगम डिमना ऑफिस में जाकर विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे। विद्युत कार्यपालक को मीटिंग में जाने के कारण उनकी जगह दीपक कुमार पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा। अंसार खान ने दीपक कुमार को बताया आजाद नगर रोड नंबर 5 चौक पर पेपर दुकान के सामने जो दो बिजली पोल लगे हुए हैं दोनों पाल रोड की तरफ काफी झुक चुके हैं,जिससे कभी भी अनहोनी दुर्घटना घट सकती है।

बिजली के दोनों बिजली के दोनों पोलों को जल्द से जल्द चेंज किया जाए। दूसरी ओर बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 9 में बिजली पोलों पर केबुल लगाया जाए। जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 पहाड़ी पर और क्रॉस नंबर 14 पत्रकार मोहम्मद अमजद के मकान से लेकर नीचे तक पोलों पर केवल लगाया जाए और जवाहर नगर रोड नंबर 13 बिलाल मस्जिद के नीचे बिजली तारों को हटाकर केबुल लगाया जाए। आज ज्ञापन ज्ञापन सोपने में अरशद खान, मोहम्मद शमसुद्दीन, मोहम्मद शमसी, मोहम्मद गुलशन अली, मोहम्मद अली, नवाबुल्लाह, अनवर अहमद, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आदिल खान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button