मौलाना अंसार खान ने मानगो में बिजली समस्या को लेकर विभाग के इंजीनियर को मांग पत्र सौंपा
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो बस्ती वासियों ने विद्युत मंडल मानगो में जाकर विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को ज्ञापन सौंपा। अंसार खान ने विशाल कुमार को बताया मानगो क्षेत्र में सुबह में जब पानी की सप्लाई किया जाता है ठीक उसी टाइम बिजली सप्लाई को काट दिया जाता है। जिससे बस्ती में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। विशाल कुमार ने पानी सप्लाई विभाग के ऑफिसर से मानगो क्षेत्र में पानी सप्लाई का टाइम टेबल मांगा। विशाल कुमार ने आश्वासन दिया पूरी कोशिश की जाएगी सप्लाई के समय बिजली नहीं काटी जाएगी। दूसरी ओर अंसार खान ने कहा जो पूर्व में ज्ञापन दिए गए हैं उनमें से कुछ काम हुआ है और कुछ काम बाकी है उन्हें जल्द से जल्द कराया जाए। विशाल कुमार ने बताया जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 का ट्रांसफार्मर पास हो गया है। यह ट्रांसफार्मर आपको 3 से 4 दिन में मिल जाएगा। और रोड नंबर 10 का ट्रांसफार्मर मार्च के लास्ट महीने में लगा दिया जाएगा। और जहां बिजली पोल लगाना है, अर्थिंग तार चेंज करने हैं यह कॉपी जूनियर इंजीनियर को दे दी गई है। यह काम जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। आज ज्ञापन सौंपने में मोहम्मद तबरेज आलम, मोहम्मद अनीस उर रहमान,तौकीर अहमद,आदिल खान, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद शमसी, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अली इमाम, अलाउद्दीन आदि मौजूद थे।