FeaturedJamshedpurJharkhand

मौलाना अंसार खान ने नेशनल हाईवे 33 पर घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान N H 33 बिग बाजार के सामने घायल अवस्था में पड़े हुए मोहम्मद काशिफ जमाल उर्फ शमसी और उनके मामा मोहम्मद शहाबुद्दीन दोनों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे।मौलाना अंसार खान ने बताया मोहम्मद शहाबुद्दीन और मोहम्मद काशिफ जमाल उर्फ शमसी राशन लेकर अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया उनके पीछे से 407 गाड़ी जो ब्लॉक ईट से भरा हुआ था। उस गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारा। गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी टक्कर मारने के बाद 407 गाड़ी पलट गई। इस एक्सीडेंट में मोहम्मद काशिफ जमील उर्फ शमसी के दो जगह से पैर टूट गया है। सर में चोट आई है और चेहरे पर भी छोटे आई हैं। दूसरी और शहाबुद्दीन के हाथ और शोल्डर पर चोट आई है। डॉक्टर ने सोल्डर का ऑपरेशन करके स्टील लगाने के लिए कहा गया है। मोहम्मद काशिफ जमील और मोहम्मद शमसुद्दीन रोड नंबर 17 हुसैनी मोहल्ला ज़ाकिर नगर के रहने वाले हैं। मोहम्मद काशिफ जमील की शादी दो माह पहले हुई थी और गरीब परिवार से हैं। एक्सीडेंट का सुनकर तमाम परिवार वाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button