मौलाना अंसार खान ने जर्जर सड़क और नाली के निर्माण के लिए निरीक्षण किया
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूमि जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान वारिस कॉलोनी पहुंचे। वारिस कॉलोनी में वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष नसीम उल हक कमेटी के सचिव मोहम्मद आबिद हुसैन ने वारिस कॉलोनी क्षेत्र का सर्वे कराया और रोड नंबर (1) दोबारा बनने के लिए, रोड नंबर (3) रोड चोरी कारण के लिए और नाली सोनू के घर से नाले तक बनाने के लिए अंसार खान को दिखाया। तैयबा मस्जिद गेट के सामने जो बिजली केबल लगा हुआ है दो जगह से टूट चुका है उसे नया केबल लगाने और हाई मास्क लाइट लगाने के लिए कहा। वारिस कॉलोनी के नालों की सफाई के लिए सर्वे कराया गया। अंसार खान ने वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के लोगों और बस्ती वासियों से कहा मंत्री बना गुप्ता के द्वारा काफी मानगो क्षेत्र में काम किया गया है और काम चल रहा है। मेन रोड वारिस कॉलोनी का रोड भी मंत्री बना गुप्ता के द्वारा जल्द से जल्द बनाया जाएगा।आप सभी की समस्याएं मंत्री बना गुप्ता और मानगो नगर निगम के उपयुक्त नगर सुरेश यादव को लिख कर दिया जाएगा। मुझे उम्मीद इंशाल्लाह बिजली केबुल और नालों की सफाई दो-तीन दिन में कर दिया जाएगा। रोड और नाली मंत्री बना गुप्ता के द्वारा पास करा कर बनाया जाएगा। सर्वे कराने में वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष नसीम उल हक, सचिव मोहम्मद आबिद हुसैन, कमेटी मेंबर अरशद अली ,मोहम्मद अफरोज, मुन्ना हुसैन, नुरुल्लाह, तैयब मस्जिद के सेक्रेटरी इसरार खान, अंसार खान के साथ राजाराम पंडित आदिल खान आरजू खान और वारिस कॉलोनी के लोग मौजूद थे।