FeaturedJamshedpurJharkhand
मौलाना अंसार खान ने अपनी हिंदू बहन से रक्षा सूत्र बनवाया
जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव अंसार खान ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हर साल की तरह अपनी बहन चित्रलेखा सिंह के घर न्यू केवल टाउन गोलमुरी पहुंचे। अंसार खान के पहुंचने पर चित्रलेखा सिंह ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया और इसके बाद अपने भाई अंसार खान के हाथ पर राखी बांधी। अंसार खान ने अपनी बहन को आशीर्वाद देते हुए हर सुख दुख में साथ देने का वादा किया, जैसे हर भाई रक्षाबंधन पर अपनी बहन को देते हैं। अंसार खान ने कहा पूरे देश में उत्साह के साथ रक्षाबंधन मनाया जाता है। यह रक्षाबंधन का त्यौहार आपस में प्रेम मोहब्बत हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में प्रेम को जोड़ता है।