FeaturedJamshedpurJharkhand

मौलाना अंसार खान जैसे कर्मठ व्यक्ति को ही मानगो नगर निगम के मेयर की जरूरत : हाजी लतीफ

जमशेदपुर। बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 7 (बज्मे शहीदाने कर्बला कमेटी) के द्वारा पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान को कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ और कमेटी के द्वारा मौलाना अंसार खान को फूलों की मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया| कमेटी के सचिव नदीम अख्तर ने बताया मानगो नगर निगम के मेयर के लिए ऐसे शक्स की जरूरत है जो रात दिन पब्लिक के बीच रहकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनको हल कराएं और वह शख्स हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोगों से जुड़ा हुआ हो वही शक्स कामयाब हो सकता है| शहीदाने कर्बला कमेटी यह चाहती है मानगो नगर निगम मेयर का टिकट से मौलाना अंसार खान खड़े हो| कमेटी के सेक्रेटरी अयूब खान ने कहा मौलाना अंसार खान ऐसे शख्स हैं जब कभी भी जरूरत पड़ती है चाहे दिन हो चाहे रात हो एक फोन पर ही आ जाते हैं हमें ऐसे शख्स की जरूरत है जो इलेक्शन जीत कर पब्लिक की सेवा कर सके| मौलाना अंसार खान ने कमेटी से कहा मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जो आपने इतना सम्मान दिया रहा इलेक्शन के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा| अगर इलेक्शन के लड़ने की बात होगी मैं सबसे पहले हमारे अभिभावक मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी से मशवरा करूंगा फिर मैं मानगो के लोगों से मुलाकात करूंगा अगर यहां के पब्लिक चाहेगी मैं जरूर इलेक्शन लड़ूंगा| आज करबला कमेटी की मीटिंग में कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ, सचिव नदी अख्तर, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद गुलाम सरवर, हैदर अली, गुलशेर अली, मंसूर आलम, हाजी मोहम्मद रियाज, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद सुहैल, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद अली इमाम, मोहम्मद असद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button