मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के निवासी मंत्री बन्ना गुप्ता को नाला नाली बनाने का मांग पत्र सौंपा
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में जवाहर नगर रोड नंबर 14 और जवाहर नगर रोड नंबर 6 कुटकुट डूंगरी बस्ती से लोगों का प्रतिनिधिमंडल झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के आवासीय कार्यालय कदमा में जाकर नाली और नाला बनाने के लिए मंत्री बना को गुप्ता को ज्ञापन सौपा। मौलाना अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर रिजवान अकादमी के पीछे अभी तक इस क्षेत्र में नाली नहीं बना है। जिससे गंदा पानी रोड पर आकर घरों में घुस जाता है। इस पानी को लेकर बस्ती में हमेशा झगड़ा होता रहता है। दूसरी और जवाहर नगर रोड नंबर 6 कुटकुट डूंगरी बस्ती नियर सैंट एंथोनी चर्च के पास कच्चा बड़ा नाला है जिससे पानी औवरफुल होकर बस्ती के घरों में चला जाता है। जिससे हमेशा महामारी बीमारी का डर लगा रहता है। मंत्री बना गुप्ता ने आश्वासन दिया है। नाली और नाले बनाने का काम बहुत जल्द से जल्द किया जाएगा। आज प्रतिनिधिमंडल में मिसबाहउल इस्लाम, मोहम्मद आबिद, आनंद एक्का, सुनीता इक्का, सरिता एक्का, रोशन पप्पू, लकी कुजूर, संजय कुजूर बिनानी सोए, प्रभुनाथ, सीमा, मोहम्मद खुर्शीद, रूही खातून, सफिया खातून, बेबी, रिहाना खातून, तनवीर बानो, शाहिना बेगम, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद अली, आदिल खान आदि मौजूद थे।