मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में एड्स रोग की रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान
जमशेदपुर । विश्व एड्स दिवस के मौके पर झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की अध्यक्षता में मानगो चौक पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में एड्स रोग के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। एसआरके कमलेश ने कहा विश्व एड्स दिवस की शुरुआत 1 दिसंबर 1988 को हुई थी। जिसका मकसद लोगों में एड्स को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना एवं जड़ से खत्म करने के प्रयास किया जा सके यहां तमाम दुकानदारों ऑटो ड्राइवरों और राहगीरों को एचआईवी एड्स को जड़ से खत्म करने के लिए कहा गया। आज के मानगो जागरूकता अभियान में स्वास्थ्य विभाग के जिलाध्यक्ष एसआरके कमलेश, बलदेव सिंह, मोहम्मद आकिब ,मोहम्मद आरजू मोहम्मद आदिल खान, शमशेर अली, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद रमीज, मोहम्मद रौनक आदि मौजूद थे।