FeaturedJamshedpurJharkhand

मौलाना अंसार खान और राजाराम पंडित ने सुबह जरूरतमंदों को चाय नाश्ता कराया

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान और साथ में समाजसेविक राजाराम पंडित दोनों के नेतृत्व में जमशेदपुर में ठंड को देखते हुए मजदूर और गरीब लोगों के बीच सुबह सवेरे रोड पर चाय और बिस्किट नाश्ते का वितरण किया गया। जवाहर नगर रोड नंबर 14 से लेकर एमजीएम हॉस्पिटल तक रोड पर सोए हुए लोगों को उठकर चाय और बिस्कुट दिया गया। दूसरी और रिक्शा चालकों को रोड पर रोक कर चाय और बिस्कुट दिया गया।

लोगों ने चाय बिस्किट खाकर काफी दुआएं दी।अंसार खान ने कहा हम सब मिलकर गरीब लोगों के बीच ऐसे ही कम करें और लोगों की दुआएं ले। अंसार खान ने कहा कल से नया साल शुरू होने जा रहा है इस नए साल की खुशी में लोग आतिशबाजी करते हैं इस आतिशबाजी में काफी पैसा लोग खर्च कर देते हैं। मैं उनसे गुजारिश करना चाहता हूं आतिशबाजी को छोड़कर उसे पैसे को गरीब लोगों में जाकर उन्हें अपनी तरफ से खाना खिलाए या जो हो सकता है उनकी मदद करें। क्योंकि हो सकता है उनमें से किसी गरीब की आपके लिए दुआ लग जाए और आपके और आपके परिवार के लिए पूरा साल खुशी लेकर आए।

Related Articles

Back to top button