ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

एकतरफा मुकाबले में गुमला को पराजित कर धनबाद सुपर डिवीजन में


झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज धनबाद ने गुमला को 9 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की टीम 19.2 ओवर में मात्र 24 रन बनाकर आल आउट हो गई। मजेदार बात ये कि गुमला के सात बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए। धनबाद की वृष्टि कुमारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र नौ रन देकर छः बल्लेबाजों को चलता किया।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम ने 1.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
धनबाद की वृष्टि कुमारी को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। ये पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सह जे एस सी ए के आजीवन सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रदान की।

Related Articles

Back to top button