FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मोनिकागुन्नू फिल्म के बैनर तले सबला का मुहूर्त हुआ संपन्न

जमशेदपुर । मोनिकागुन्नू फिल्म के बैनर तले शॉर्ट फिल्म (सबला) का शूटिंग आज चांडिल , कांडा और जमशेदपुर में किया गया, हालांकि फिल्म की मुहूर्त पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में ही कर दी गई फिल्म में जमशेदपुर के कदमा जुगसलाई, साकची, बिस्टुपुर, आदित्यपुर, के अलावा पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा, जगन्नाथपुर, नोआमुंडी, जामदा, गोवा, किरीबुरू, में किया जाएगा इस फ़िल्म का निर्माण चित्रपट झारखंड फिल्म महोत्सव 2023 के लिए किया।

फिल्म के डायरेक्टर उदय सिंह ने इस फिल्म के जरिए ये बताया गया है। की एक मां ( औरत) के जीवन में कितनी भी मजबूरी आ जाय ओ अपने बच्चों को पाप पोश के उनके जीवन को सुधार सकती है।
पति द्वारा घर से निकले पर भी ओ हर नही मानी और अपना और अपने बच्चों का अच्छे से देखभाल कर सकती है। आज की अबला नहीं है ओ सशक्त है।
इस फिल्म के निर्देशक-उदय सिंह , लेखक-संजय दत्ता , डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी-यस महाली, इस फिल्म में कलाकार के रूप में:-मोनिका सिंह, राजेश दास, उदय सिंह ,श्रेया कुमारी, पूर्वी महली, सागर,और इस फिल्म में स्थानीय नए कलाकारों को भी कार्य करने का मौका दिया जाएगा l

Related Articles

Back to top button