मोदी सरकार आम जनता के साथ कर रही छल-कपट : कांग्रेस
कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन
चाईबासा : एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 /- रूपये की कटौती मोदी सरकार द्वारा आगामी दिनों में पाँच राज्यों में होने वाले चुनाव तथा उसके बाद लोकचुनाव में मतदाताओं को लुभाने का एक राजनीतिक स्टंट है। मोदी सरकार के इस छद्म राजनीतिक स्टंट को आम जनता के बीच पर्दाफाश करने के निमित्त झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार सोमवार को प०सिंहभूम जिला मुख्यालय , चाईबासा में अनुमंडल कार्यालय , सदर चाईबासा के समक्ष जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन आयोजित कर मोदी सरकार के इस राजनीतिक स्टंट को आम जनता के बीच प्रभावशाली ढंग से पर्दाफाश किया गया ।
प.सिंहभूम जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी विजय खां ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि लूट भाजपा के डीएनए में मौजूद है, उनकी रॉबिनहुड की विपरीत हरकतें अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही है। क्या यह बात बहुत आश्चर्य की बात नहीं है, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , जिन्होंने एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत में अत्यधिक वृद्धि के कारण आमजनों की पीड़ा की कभी परवाह नहीं की और वर्षों बाद चुनाव के नजदीक आने पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 200 /- रूपये कम कर दी ? झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया ने कहा कि रसोई गैस की कीमत 2014 से लगातार बढी है और पिछले 07 वर्षो में दोगुनी से ज्यादा हो गई है और 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देने भी बंद कर दिया है।
पिछले 02 दशकों में एलपीजी सिलेंडर की मूल्य वृद्धि पर बारीकी से नजर डालने पर हर मतदाता की आँखें खुल जाएँगी और एक साधारण व्यक्ति भी स्पष्ट रूप से समझ सकता है कि कीमतें केवल भाजपा शासन के दौरान ही बेरहमी से बढ़ाई गई है।
चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के संगठन प्रभारी सनत चक्रवर्ती ने कहा कि पिछले साढ़े 9 वर्षो में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है।
वरिष्ठ कांग्रेसी धनश्याम गागराई ने कहा कि मोदी सरकार जनता के जेब को 8,33,640.76 (आठ लाख तैंतीस हजार, छः सौ चालीस करोड़) से ज्यादा की लूट की। सिर्फ हमारे उज्जवला बहनों से ही 2017 से अब तक मोदी जी ने 68,702.76 (अड़सठ हजार सात सौ, दो करोड़ ) से अधिक की लूट किए।
धरना प्रदर्शन का संचालन कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष चक्रधरपुर विजय सिंह सामड ने किया ।
धरना प्रदर्शन को कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , महासचिव नूतन बिरुवा , राज कुमार रजक , बालेमा कुई , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हांसदा , युवा नेता रितेश तामसोय , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , शैलेश गोप , ललित दोराईबुरु , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने भी संबोधित किया ।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के रविन्द्र बिरुवा , लाली दास , जदुराय मुंडरी , सिकुर गोप , नारंगा देवगम , करण सिंह हेम्ब्रम , हरीश चन्द्र बोदरा , सिद्धेश्वर कालुण्डिया , महेश साहू ,
राजेन्द्र कच्छप , विकास बिरुवा , जहाँगीर आलम , विजय सिंह तुबिद , मो.साईद , शायमा तसनिम , विकास देवगम , गणेश कोड़ाह , मो.वसीम ,राकेश सिंह , जयपाल बारी , रत्नाकर सुंडी ,
बीरेन्द्र बारी , अजय कुमार गोप , अमित बारी , पंकज शर्मा , सनातन देवगम , लागो लागुरी , हरिओम पुरती ,रामचंद्र बारी , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।