मोदी का अगला कार्यकाल आदिवासियों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगाः जवाहरलाल बानरा
चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी के सदर मंडल की बैठक लोकसभा चुनाव के निमित,चुनाव संचालन एवम प्रबंधन समिति की ,मंडल अध्य्क्ष जयकिशन बिरुली के अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय में हुई।जिसमें चाईबासा विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा और सदर मंडल के चुनाव समितियो के सदस्यों के साथ सदर मंडल में निवास करने वाले जिला एवम मोर्चाओ के पदाधिकारी शामिल हुए।जयकिशन बिरुली ने बताया कि सदर मंडल अन्तर्गत सभी 89 बूथों के बूथ कमिटियों का गठन कर लिया गया है।गीता कोड़ा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद से और नरेंद्र मोदी के आदिवासीयो के कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के कारण आदिवासी ग्रामीण मतदाताओं ने इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गीता कोड़ा को अपना मत देने का मन बना लियाहै। जवाहर लाल बानरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गीता कोडा के प्रत्याशी बनने का घोषणा कई दिनों पहले ही कर दिया,जबकी इंडिया गठबंधन में प्रत्याशी का खोज हो रहा है,हार के डर से कोई प्रत्यासी बनने को तैयार नही है।उन्होंने कहा कि आज पूरे आदिवासी समुदाय के लोग नरेंद्र मोदी द्वारा आदिवासीयो हितार्थ किये गए योजनाओं से खुश है। मोदी का अगला कार्यकाल आदिवासियों के विकास के लिए मील का पत्थर साबीत होगा,जिससे पलायन रुकेगा,युवाओं को रोजगार मिलेगा,किसानों का प्रति ब्यक्ति आय बढ़ेगा।मोदीजी का विशेष ध्यान हमारे आदिवासी जनताओं पर है।मोदीजी ने घरेलू गैस के दाम घटाए,डीजल पेट्रोल के दामो पर आज से 2 रुपया कम कर दिया,कोरोना काल समय से बंद हुए स्टेशनों पर स्टापेज शुरू करवा रहे हैं।ऐसे अनेक कारणों से सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के आदिवासी समुदाय की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी गीता कोडा को जिताएंगे।बैठक में महिला मोर्चा की जिला अध्य्क्ष दुर्गावति बोइपाई, चुगरा सुंडी,अनिता सुम्बरई, दयानंद मलुवा, कालीचरण पान, सुकमती बिरुवा,जानकी देवी,मोहिनी देवगम,चंद्रमोहन हेम्ब्रम,संपत सुम्बरई,सुधीर कुण्टिया,भरत देवगम,महेंद्र कूदादा,नारियल सुंडी,अशोक पान,भाविश सुंडी,गंगाराम गोप,मोटका लोहार,पुरेंद्र,बागान पूर्ति,कैरा पूर्ति,बेबी देवी,सुषमा देवी,शुशील गोप,मनु उपाध्याय के अलावे अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।