मोतियाबिंद ऑपेरशन हेतु 9 को भेजा पूर्णिमा नेत्रालय सोनारी में शिविर
जमशेदपुर : झारखण्डवासी विकास समिति के संस्थापक एवं महासचिव मनिल महतो के नेतृत्व में पुराना सोनारी बस्ती में नेत्र जाँच शिविर लगाया गया, जिसमे बस्ती के आसपास के लगभग 43 लोगों की जांच की गई. पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों ने शिविर में आनेवालों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया. इसके बाद चिकित्सकों को सलाह पर 9 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन हेतु तामोलिया ब्रम्हानंद अस्पताल के पूर्णिमा नेत्रालय भेजा गया. आपरेशन हेतु चयनित मरीजों में दीनानाथ मिस्त्री, अमर कोर, दीप लहरी, श्यामलाल साहू, काकोली महतो, गणेश साहू, अर्चना महतो, विनती बागती तथा बबलू दीप के नाम शामिल है. शिविर को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष बिजय महतो, संस्थापक एवं महासचिव मनिल महतो, कोषाध्यक्ष अरविन्द मुखी, चन्द्रिका साह, गोपाल महतो, राजेश महतो, सुजीत आदित्य, चन्दन महतो, हिमांशु महतो, पिन्टु रजक, बापी मुखर्जी, बापी प्रमाणिक आदि का योगदान रहा.