FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मोटी सेठानी म्हारो बेडो पार लगनो पडसी रे… जैसे भजनों पर झूम उठी महिलाएं

जुगसलाई में दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव धूमधाम से आयोजित

मंगलपाठ में शामिल हुई 801 महिलाएं

जमशेदपुर। जुगसलाई में दो दिवसीय श्री राणी सती दादी का मंगसीर नवमी महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ बुधवार को संपन्न हुआ। श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई के तत्वावधान में आयोजित 24वां महोत्सव के दूसरे दिन जुगसलाई डी कोस्टा रोड़ स्थित रंगलाल मैरिज हाऊस में राणी सती दादी जी के सामूहिक मंगल पाठ में 801 महिलाएं चुदड़ी ओढ़े राजस्थानी परिधान में शामिल हुई। सभी महिलाओं के बीच सुहाग सामग्री का वितरण किया गया। दादी जी को 56 प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया गया। देर रात महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। सुधा-अनिल कुमार अग्रवाल (समिति अध्यक्ष) ने पूजा की और समिति के कलाकारों द्वारा श्री गणेश वंदना से मंगलपाठ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आमंत्रित कलाकार भागलपुर से आईं रिया शर्मा द्वारा सामूहिक मंगल पाठ वाचक किया गया। दादी जी के मानस चरित मंगल पाठ के प्रांगानुसार जन्म उत्सव, मेंहदी उत्सव, गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव, सिंधारा उत्सव मनाया गया। मंगल पाठ के दौरान भजनों की शानदार प्रस्तुति भी रिया द्धारा दी गयी। मंगल पाठ के बीच में श्री राणीसती सत्संग समिति से जुड़े सदस्यों के बच्चों द्वारा श्री राणी सती दादी जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका सहित राधा-कृष्ण की शानदार झांकी प्रस्तुत किया गया। बड़ी प्यारी लागे है दरबार श्री राणी सती की…, नारायणी लियो अवतार बधाई सारा भक्ता नेें…, श्याम चूड़ी बेचने आयो… आदि भजन के साथ महिलाएं जमकर थिरकी। साथ ही मंगल पाठ के दौरान जय दादी की जयकारों की गूंज गूंजती रही। महोत्सव पर दादी जी का खूबसूरत दरबार सजाने के साथ अलौकिक श्रृंगार किया गया था। जिसमें पूजन व दर्शन करने को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
दादी नाम मंगलमयः- रिया शर्मा समेत समिति के कलाकारों ने मंगल पाठ के बाद देर रात तक भजनों की अमृत वर्षा की। दादी मंगलमय दादी नाम मंगलमय…, माई थारी ज्योत सवाई रे कोई बैठी मंड़प माई…, मेहंदी रची थारे हाथा में.., बांटो रे बांटो आज बधाई…, मोटी सेठानी म्हारो बेडो पार लगनो पडसी रे…, कितनी भोली, कितनी प्यारी लगें दादी मां… आदि भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे।
इनका रहा योगदानः- दो दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, कमल अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, मनीष केडिया, अजय अग्रवाल, राजेश कसेरा, दिनेश अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, दीपक गोयल, निर्मल पटवारी, गोविंद भारद्वाज, मनोज अग्रवाल, अमन बागड़ी, राजीव केडिया, पारस अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अवतार सिंह, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, लोचन मेगोतिया, अरूण अग्रवाल, सुमंत कुंवर, विनोद कुमार गर्ग सहित श्री राणी सती दादी सत्संग समिति जुगसलाई की महिला सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button