मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप के सदस्यों ने जे आर डी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होली मनाया
जमशेदपुर। रंगों का त्योहार होली के अवसर पर मॉर्निंग वाकिंग ग्रुप (जेआरडी) के सदस्यों ने जेआरडी परिसर में साथ मिलकर होली का त्योहार मनाया। ग्रुप के सदस्यों ने अबीर और रंग लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी और साथ मिलकर विभिन्न पकवानों का आनंद लिया। इस अवसर पर समाजसेवी व व्यवसायी अशोक गोयल ने मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। श्री गोयल ने बताया कि ग्रुप के सदस्य प्रति वर्ष मिलकर होली का त्योहार मनाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप के ए के मिश्रा सहायक आयुक्त (आबकारी), कमल किशोर पुलिस उपाधीक्ष(यातायात), आनंद मिश्रा इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच, के एन मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक(सेवानिवृत), सीताराम उपायुक्त वाणिज्य कर(सेवानिवृत्त), समाजसेवी व व्यवसायी महेश अग्रवाल, आशु दोदराजका, अजय भालोटिया, दीपक पंचनिया, रवि जायसवाल, बंटी अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, नंदजी प्रसाद, हरि किशोर तिवारी सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे।