FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मैथन मे जन्मदिन मनाने गए 3 छात्र डैम में डूबे, दो का शव बरामद एक की खोज जारी


धनबाद। झारखंड धनबाद जिले के मैथन थाना इलाके मे स्थित मैथन डेम मे जन्मदिन मनाने के लिये धनबाद से 6 छात्र बुधवार शाम चार बजे गए थे, जन्मदिन मनाने के बाद 6 दोस्त नहाने के लिये डेम मे उतरे उसी समय 6 दोस्तों मे से तीन दोस्त डेम के गहरे पानी मे समा गए, अपने तीन दोस्तों को गहरे पानी मे समाता देख बाकि के तीन छात्र मौके से भाग गए, जब काफी रात हो गई और बाकि के तीन दोस्त अपने घर नही पहुँचे तब उनके परिजनों ने उनकी खोज बिन शुरू की और उनके दोस्तों तक जा पहुँचे जिनके साथ वह मैथन के लिये जन्मदिन मनाने गए थे, जिनसे यह पता चला की वह जन्मदिन मनाने के बाद मैथन डेम मे नहाने के लिये उतरे थे, उसी समय उनके तीन दोस्त पानी के गहराई मे डूब गए, जिसके बाद वह डर और भय से मौके से भाग गए, वहीं उन बाकि के तीनो दोस्तों की निसान देहि पर देर रात स्थानीय लोगों की मदद से खोजबिन शुरू की गई पर उचित वेवस्था नही होने के कारण रात के अंधेरे मे स्थानीय लोग अच्छे से खोजबिन नही कर पाए जिसके बाद घटना की खबर सुन मौके पर मैथन थाना पहुँची और रेसक्यू टीम को घटना स्थल पर बुलाया और गहरे पानी मे रेसक्यू कर सुबह करीबन 10:15 युवराज सिंह नाम के एक छात्र का शव बरामद किया, ठीक उसके 15 मिनट बाद करीब 10:15 मे जयद हुसैन नाम के एक छात्र का शव बरामद हुआ वहीं पानी मे डूबा तीसरा छात्र नयाब गद्दी का शव अब तक बरामद नही हो पाया है जिसको ढूंढने के लिये लगातार रेसक्यू की जा रही है, वहीं घटना की खबर सुन आस -पास के इलाके के लोगों के साथ -साथ डैम मे डूबे मृत छात्रों के परिजनों सहित मुख्या प्रतिनिधि दुबराज महतो व सीओ कृष्णा मरांडी, मैथन थाना प्रभारी आकुस्ट अमन मौजूद हैं, डेम मे घटी घटना को लेकर मृतक के परिजनो ने जिला व पुलिस प्रशासन की सुरक्षा वेवस्था पर सवाल उठाया है और उनके ऊपर यह आरोप लगाया है की अगर सही समय पर रेसक्यू होती तो तीनो छात्रों का जीवन बच जाता, कहीं ना कहीं लापरवाही हुई है जिस कारण छात्रों की जान चली गई है

Related Articles

Back to top button