FeaturedJamshedpurJharkhand

मैं हूँ राधा तेरी और तुम…


मैं हूँ राधा तेरी और तुम मेरे श्याम
नैनो की है प्रेम कविता तेरे नाम

इक इक शब्द में है पैग़ाम
नैनो की है प्रेम,,,,,,,,

1,तुम ही तुम हो इन साँसों के बंधन में
आती जाती जीवन की हर धड़कन में

तेरे नाम की माला जप्ती सुबहो शाम
नैनो की है प्रेम ,,,,,,
2,माधुर सोहना प्यारा तेरा आलिंगन
तेरे निकट रहता है हर दम मेरा मन
तुझ से ही मतलब मेरा,और तुझ से काम
नैनो की है प्रेम कविता,,,,,
3,
तेरे ध्यान में मग्न रहे तन मन मेरा
मैं तेरी दुल्हन और तू साजन मेरा
प्रेम में नाम कमाती अंकिता बदनाम
नैनो की है प्रेम कविता तेरे नाम
मैं हूँ राधा तेरी ,और तुम मेरे श्याम
नैनो की है प्रेम कविता तेरे नाम,,,,,

अंकिता सिन्हा
जमशेदपुर झारखण्ड

Related Articles

Back to top button