FeaturedJamshedpurJharkhand

मेरा मुझ में कुछ नहीं , जो कुछ है सो तेरा – तेरा तुझ को सौंप कर क्या लागे मेरा – काले

हर महादेव सेवा संघ का कंबल वितरण अभियान जारी


जमशेदपुर : मौसम के करवट लेने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए हर हर महादेव सेवा संघ ने संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में कंबल सेवा अभियान में गति प्रदान करके शुक्रवार को ट्यूब गेट, हरिजन बस्ती, चूना भट्टा, गांधी नगर, बर्मामाइंस सहित अन्य स्थानों पर ज़रूरतमंदों एवं बुजुर्गों के बीच कंबल सेवा किया गया। गर्म कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि लोगों की सेवा करना ही परमात्मा की सच्ची सेवा है। मानवता की सेवा करना, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना, समाज को बेहतर बनाना, यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए दूसरों की मदद करनी चाहिए, क्योंकि समाज की भलाई में ही हर किसी की भलाई है।

इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में धनुर्धर त्रिपाठी, पप्पू राव, घनश्याम पांडे, मीरा शर्मा, पिंटू सिंह, पवन नाग, राजकुमार शर्मा, मुखिया सुरेश मुखी, महेश मुखी, सावन मुखी, दीपू मुखी, प्रदीप मुखी एवं हर हर महादेव सेवा संघ परिवार से अखिलेश पांडे, जूगुन पांडे, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, शेखर मुखी, रितिका श्रीवास्तव, बिनोद भिरभरिया, शुरू पात्रों एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button