संगीता पाण्डेय रिपोर्टर गुवा/चाईबासा
चाईबासा । सारंडा वारियर्स से विख्यात सीआरपीएफ की 197 बटालियन द्वारा 2 नवम्बर को मेघाहातुबुरु फुटबौल मैदान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पहली बार फुटबौल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि 197 बटालियन के कमांडेंट श्री प्रवेश कुमार जोहरी, विशिष्ट अतिथि कमांडेंट निपेन्द्र कुमार सिंह, सीआरपीएफ के सीएमओ डा0 जगत आनंद सुरीन, उप कमांडेंट शंभु कुमार विश्वास, सहायक कमांडेंट सी पी तिवारी, सहायक कमांडेंट श्रीमती नुपुर चक्रवर्ती, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट एलएन सेवेस्टियन, किरीबुरु खदान के सीजीएम कमलेश राय, मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक राजीव बर्मन आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया.
खिलाडियों व लोगों को संबोधित करते हुये-197 बटालियन के कमांडेंट प्रवेश कुमार जोहरी ने कहा कि सारंडा के युवाओं व नागरिकों को सीआरपीएफ से जोड़ना व उनसे जुड़ना है. युवा शिक्षा व खेलकूद के माध्यम से अपना बेहतर भविष्य निर्माण करें, न की वह नक्सल गतिविधियों व गलत रास्ते पर जायें. युवा सरकार के विकास कार्यो में हाथ बंटायें. उन्होंने कहा कि सारंडा की तमाम जनता नक्सल का साथ सरकार व पुलिस के साथ जुडे़. नक्सल की वजह से सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, राशन आदि अनेक योजनाएं आप तक पूर्णतया पहुंचाने में हमारा सहयोग करें.
नक्सली गतिविधियो में संलग्न न हों एंव सीआरपीएफ व पुलिस का सहयोग करें. हमारे जवान सारंडा व अन्य जंगलों को नक्सलियों से मुक्त करने का निरंतर कार्य कर रहे है. इसमें हमें भारी सफलता मिल रही है. काफी हद तक शान्ति का माहौल बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर आपकु योग्यता अनुसार कुशल अथवा अकुशल श्रेणी की अनेक नौकरियां निकलती रहती है. हम जिला प्रशासन से इस संबंध में ऐसी व्यवस्था बनाने के लिये बात करेंगे की इनकी जानकारी आप तक पहुंचे, जिसमें आप शामिल होकर उसका लाभ उठाये. जल्द हीं सारंडा में बडे़ स्तर पर खस्सी प्रतियोगिता का आयोजन करने का प्रयास भी किया जायेगा. इसके लिये तमाम खिलाड़ी तैयारी में जूट जायें.
इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीम भाग ली थी. इसमें एसटी सरना स्पोर्टिंग क्लब दुबिल, जामकुंडिया, रोवाम, गंगदा, मेघाहातुबुरु एफसी, किरीबुरु एफसी, करमपदा बाजार बस्ती , जम्बईबुरु, धर्नादिरी, जेआर केडी करमपदा, थोलकोबाद एंव गुंडीजोडा़-राटामाटी की टीम भाग ली. 12 टीमों के बीच छः मैच हुये. छः मैचों के छः विजेता करमपदा बाजार बस्ती, जम्बईबुरु, गुंडीजोडा़-राटामाटी, दुबिल, रोवाम एंव किरीबुरु एफसी तथा उप विजेता धर्नादिरी, जेआर केडी करमपदा, थोलकोबाद, जामकुंडिया, गंगदा एंव मेघाहातुबुरु एफसी को आज कमांडेंट प्रवेश कुमार जोहरी, कमांडेंट निपेंन्द्र कुमार सिंह, उप कमांडेंट शंभु कुमार विश्वास, सीएमओ डा0 जगत आनंद सुरीन, सहायक कमांडेंट सी पी तिवारी, जी कंपनी की सहायक कमांडेंट श्रीमती नुपुर चक्रवर्ती द्वारा ट्रौफी, फुटबौल, जर्सी, बूट, नेट, फुटबौल कीट आदि अनेक पुरस्कार दिया गया.
प्रतियोगिता के समापन के दौरान कमांडेंट ने सारंडा के अत्यंत गरीब स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, पानी बोतल, लंच बौक्स व शिक्षा सामग्री भेंट किये.
इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा, मुखिया पार्वती किडो़, मुखिया प्रफुल्लित ग्लोरिया तोपनो, उप मुखिया सुमन मुंडू, वीर सिंह मुंडा, पी सी माझी, जगदीप महाराणा आदि मौजूद थे.