तिलक कु वर्मा
चाईबासा;पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत नोआमुंडी अंचलाधिकारी सुनील चंद्र के द्वारा बताया गया कि जिला उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के आलोक में आज सारंडा वन प्रक्षेत्र के मेघाहातुबुरु पंचायत भवन(दक्षिणी) में नए राशन कार्ड व त्रुटि निराकरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त के आलोक में आज 30 सितंबर से आगामी 8 अक्टूबर तक वन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए प्रज्ञा केंद्र संचालक एवं कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। अंचलाधिकारी ने बताया कि आगामी 1 अक्टूबर को मेघाहातुबुरु पंचायत भवन(दक्षिणी), 4-5 अक्टूबर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमपदा तथा 6-8 अक्टूबर को सीआरपीएफ कैंप-जम्बाईबुरु में शिविर का आयोजन निर्धारित है।