FeaturedJamshedpur

दलमा में चंपा हथिनी की बिगड़ी तबीयत, चल रहा इलाज

रोशन पांडे
जमशेदपुर. शहर से सटे दलमा वाइल्ड लाईफ सेंचूरी के गेट के समीप 52 वर्षीय चंपा (हथिनी) की तबीयत बिगड़ गयी। हथिनी की तबियत बिगड़ने से पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनी। हथिनी का उम्र ज्यादा होने से वह हडि्डयों से संबंधित बिमारी से प्रभावित है। उसके घुटनों में तकलीफ है, जिससे वह बैठ नहीं पा रही है। इस बिमारी से निपटने के लिए वनकर्मी भी लगातार चंपा की सेवा में लगे हुए है। दलमा वाइल्ड लाईफ सेंचूरी के डीएफओ अभीषेक कुमार ने बताया कि चंपा को जामताड़ा से लाया गया था। फिलहाल वाइल्ड लाइफ इंट्री गेट के पास चंपा के अलावा एक और हाथी है, जो की आकर्षण का केंद्र है। उम्रदराज होने के कारण कुछ दिनों से वह हड्डी की बिमारी से प्रभावित हो गयी है. वह दर्द के कारण बैठने में अक्षम है, जिस कारण वह खड़े-खड़े ही सोती है। वनकर्मी द्वारा उसका लेजर ट्रीटमेंट किया जा रहा है, जिससे उसकी स्थिती में पहले से काफी सुधार हुआ है। उन्होने बताया कि इलाज के लिए उड़ीसा के नंदन कानन जुलोजिकल पार्क के डॉक्टरों से भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चंपा पहले जैसी हो जायेगी।

Related Articles

Back to top button