FeaturedFestivalJharkhandSaraikela-kharshawa

मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, एसपी ने कहा चप्पे- चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, ड्रोन से होगी अखाड़ों की निगरानी

बोले निवर्तमान उपायुक्त प्रशासनिक तैयारी पूरी, अखाड़ा कमेटियां करें सहयोग

सरायकेला;मुहर्रम को लेकर सरायकेला- खरसावां पुलिस- प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार को जिला मुख्यालय में निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में एसपी आनंद प्रकाश सहित जिले के तमाम आला अधिकारी एवं केंद्रीय शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल ने अखाड़ा समितियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम जुलूस निकालने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारी पूरी तरह से मुकम्मल कर ली गई है. सभी अखाड़ों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. सभी संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने अखाड़ा समितियों से सहयोग की अपील की है. वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने मुहर्रम को लेकर शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. जिले के संवेदनशील थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आज तक कभी भी सरायकेला- खरसावां जिले में मोहर्रम के मौके पर संप्रदायिक सौहाद्र खराब नहीं हुआ है, मगर जमशेदपुर में पिछले दिनों रामनवमी के मौके पर हुए तनाव के बाद यहां विशेष सावधानी बरती जाएगी. वहीं एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभी से ही निगाह रखी जा रही है. उन्होंने अखाड़ा समितियों से जिला पुलिस- प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.

Related Articles

Back to top button