FeaturedJamshedpurJharkhand
मुस्कान का रक्तदान शिविर 22 मार्च को टेल्को में
जमशेदपुर। तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से 22 मार्च को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में 9वां वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने को लेकर टेल्को न्यू ऐरा होटल में संस्था के संरक्षक पप्पू सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक संपन्न हुई। संस्था मुस्कान तनाव से ग्रसित लोगो को निःशुल्क मुस्कान के हेल्पलाइन नम्बर- 8092867918 पर काउंसलिंग (गोपनीय) कर तनाव मुक्त रहने का परामर्श देते आ रही है जिसका लाभ छात्र छाताओ एवम उनके अभिभावको को प्राप्त होता है। मौके पर संस्था के अध्यक्ष शशि कुमार, प्रदीप सिंह, महासचिव काउंसलर बिजेंद्र कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, कौशलेश तिवारी, संजय प्रसाद के साथ कई सदस्यगण रहे मौजूद।