FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा नें नोवामुण्डी प्रखण्ड क्षेत्र का किया दौरा, फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का किया अपील

चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा नरेद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए, नोवामुंडी मंडल के डुमरजोवा, जोजोकुबीर, कितागतोड़ाग, पोटोबेड़ा,
चिरूपासेया, बड़ापासेया, उदाजो, जेटेया, बाबडिया,
कुन्दरीझोर, सरबाई, पेटेता, बेतेरकेया, दूधबीला, कोटगढ,
टोंटोपोसी, दानावली गांवों के ग्रामीणों से मिली।ग्रामीणों को उन्होंने बताया कि मोदी आपसबों को खाने के लिए चावल गेहूं दे रहे है,और आगे 5 वर्षो तक देंगें। जिनको रहने का घर नही है उन्हें घर बनवाकर दे रहें गई, पाइप लाइन से पीने का पानी सभी के घरों तक पहुचा रहें हैं,मोदी देश के हर गरीब को जीने के लिए सभी साधन मुहैया करा रहे हैं।गीता कोडा ने ग्रामीणों को बताया कि वे स्वयं भी विगत 5 वर्षों से पूर्ण समर्पण भाव से सभी का सेवा कर रहीं हैं।स्थानीय लोंगों को रोजगार दिलाने के लिये बंद खदानों को चालू करवाना उनका मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार को गरीबों की भलाई से कोई मतलब नही है, मोदी के द्वारा ग्रामीणों को दिये जा रहे योजनाओं का लाभ सही तरीके से राज्य सरकार नही दे रही है।
गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से निवेदन किया कि सबकी भलाई के लिये गरीबों के रखवाले नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री फिर बनाना है जिसके लिए आपसभी को कमल फूल निशान में अपना वोट देकर नरेंद्र मोदी जी को जिताना है,जिसका समर्थन ग्रामीणों ने किया।ग्रमीणों के साथ जनसंपर्क में प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ मंडल अध्य्क्ष चन्द्रमोहन गोप,विधानसभा प्रभारी दिनेश चन्द्र नंदी,विधानसभा सह संयोजक साहु पूर्ती, महिला मोर्चा महामंत्री पुतुल पूर्ती,अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्य्क्ष मंजीत कोड़ा ,मंगल सिंह गिलुवा,अशोक पान,ललिया दास,पप्पू गौड़, जितेंद्र गुप्ता, मंडल महामंत्री चेतन गोप, पूर्णिमा देवी, सुकसनी देवी, देवेंति देवी, रानी तिरिया, पिंकी कुमारी, रानी करवा के अलावे अनेक पार्टी कार्यकर्ता साथ रहे।

Related Articles

Back to top button