FeaturedJamshedpurJharkhandNational
मुझे अपने बी०एल०ओ० पर गर्व है : त्रिशानु
चाईबासा : बी०एल०ओ० के सम्मान और उत्साहवर्धन को लेकर प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने शुक्रवार को अपने मतदान केंद्र संख्या 98 श्री मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय , चाईबासा में बी०एल०ओ० के कार्यों की सराहना करते हुए बी०एल०ओ० के साथ तस्वीर लेकर उनके महत्व को रेखांकित किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल चन्द्र त्रिपाठी , शिक्षका स्वीटी सिन्हा , शिक्षक महेश कुमार सिंह , राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।