FeaturedJamshedpurJharkhand

मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड ने जलछाजन परियोजनाओं का किया समीक्षा

जमशेदपुर: श्री विनोद कुमार बिष्ट, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड की अध्यक्षता मे एक होटल में वाटर शेड डेवलपमेंट के अंतर्गत विभिन्न जिलों में चलाई जा रही जलछाजन परियोजनाओं के प्रगति का जायजा लेने हेतु एक दिवसीय राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक सह क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजना किया गया। इस अवसर पर श्री विनोद कुमार बिष्ट, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि जलछाजन परियोजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के साथ समुचित समन्वय स्थापित कर कृषि और कृषि आधारित आर्थिक गतिविधिययों में बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस अवसर पर विभिन्न जिलों में चलाई जा रहे जलछाजन परियोजनाओं के क्रियान्वयन करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समझ विकसित करने हेतु पटमदा प्रखंड के धुसरा, बारूडीह, चाम्पिर, खेडुआ, कुंदरूकोचा गांव में नाबार्ड वित्तपोषित आई- डब्ल -एमएस जलछाजन परियोजना का परिभ्रमण भी किया गया । ज्ञात हो कि नाबार्ड द्वारा इन पांच गांव में चलाई गई जलछाजन परियोजना के बेहद सकारात्मक परिणाम आए हैं जहां एक और गांव में पानी की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित हुई है वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र बहुफसलीय ऊपज के सुखद परिणाम आए हैं । इस अवसर पर श्रीमती अन्वीता सुरीन, उप महाप्रबंधक नाबार्ड, श्री सिद्धार्थ शंकर, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, पूर्वी सिंहभूम सहित श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला कृषि पदाधिकारी, श्रीमती अनीमा लकड़ा, श्री सतीश कुमार, सचिव बाजार समिति जमशेदपुर, श्री परमानंद बोबोंगा, सचिव बाजार समिति, चाकुलिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button