मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हिदायतुल्ला खान को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाकर अल्पसंख्यकों का सम्मान बढ़ाया है : राजू गिरी
जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता, समाजसेवी सह झारखंड राज्य गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी ने हिदायतुल्ला खान को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाकर झारखंड में रहने वाले अल्पसंख्यकों का मान सम्मान बढ़ाया है। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने बधाई दी है। राजू गिरी ने कहा कि हिदायतुल्ला खान को झारखंड अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर झारखंड में रहने वाले तमाम अल्पसंख्यकों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हिदायतुल्ला खान गरीब और दीन दुखियों का शुरू से मदद करते आ रहे हैं, चाहे वह किसी भी समुदाय या धर्म का हो। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के युवा एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड आंदोलनकारी से लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मान देने में पीछे नहीं रहते हैं।
गौरतलब है कि हिदायतुल्लाह खान और राजू गरी वर्षो पुराने मित्र हैं और एक दूसरे के दुख सुख के साथी रहे हैं।