मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दो युवतियों को 40 प्रतिशत अनुदान पर मिला 50-50 हजार रुपए का ऋण
ललिता मार्डी खोलेंगी राशन की दुकान, वहीं लीला मार्डी करेंगी बकरी पालन, कहा- सरकार की यह योजना बेरोजगार लोगों को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वरोजगार से जोड़ने में काफी उपयोगी
जमशेदपुर। डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बड़ाकंजिया गांव के तिरिलडीह टोला निवासी ललिता मार्डी, पिता नारन मार्डी एवं लीला मार्डी, पिता नारायण मार्डी को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (सीएमइजीपी) के तहत 50-50 हजार रुपये का ऋण स्वीकृति मिला, मौके पर ही दोनों युवतियों को पहले किश्त के रूप में 25-25 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। लीला मार्डी ने ऋण मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 40 प्रतिशत अनुदान पर मिले इस ऋण की राशि का उपयोग बकरी पालन मे करते हुए आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन आर्थिकोपार्जन का बेहतर साधन है, गांव के दूसरे लोगों से प्रेरित होकर उन्होंने ऋण के लिए आवेदन दिया था
जिसका लाभ पंचायत स्तरीय शिविर में मिला। ललिता मार्डी ने बताया कि उनकी गांव में कोई भी किराना दुकान नहीं होने के कारण बहुत समस्या उत्पन्न होती है इसलिए वह इस 50 हजार रुपये की ऋण की राशि को वह राशन दुकान खोलने के कार्य में लगायेंगे । उनके द्वारा बताया गया कि आर्थिक समस्या के कारण वे अपनी इस योजना को आगे नहीं बढ़ा रहे थें लेकिन अब लोन मिल जाने से दुकान खोलने में सहायता होगी। दोनों युवतियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, पोटका के माननीय विधायक श्री संजीब सरदार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना उन जैसे बेरोजगार को स्वरोजगार से जोड़ने में काफी उपयोगी है।